BR Ambedkar के Birthday पर PM Modi ने Share किया Video और लिखा ये Message | वनइंडिया हिन्दी

2018-04-14 1

Pm Narendra Modi shares greetings on Ambedkar Jayanti. Pujya Babasaheb gave hope to lakhs of people belonging to the poorest and marginalised sections of society. We remain indebted to him for his efforts towards the making of our Constitution.

प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी ने भी अंबेडकर जयंती पर शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है की पूज्य बाबा साहब ने लाखों गरीब और समाज के हाशिये पर खड़े शोषित तबकों को आशा दी. हमारे संविधान के निर्माण के प्रयासों के लिए हम सदा उनके आभारी रहेंगे. सभी देशवासियों को अम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएं। जय भीम!'